बालमुनि देवर्धीरत्न सागरजी का मंगल प्रवेश,
पलक पावड़े बिछा कर लोगों ने किया स्वागत।
सैलाना : आचार्य नवरत्न सागर जी महाराज सा के आज्ञानुवृत,विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी के शिष्य, सैलाना के नंदन व मोदी परिवार के कुलदीपक बालमुनि देवर्धीरत्न सागरजी म.सा.का दीक्षा के बाद पहली बार नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश घंटाघर चौराहा से होता हुआ बस स्टैंड,भोई मोहल्ला,रंगवाड़ी मोहल्ला,शेखजी मोहल्ला, पेलेस चोराहा, गणेश मंदिर,सदर बाजार, मस्जिद चोराहा होते हुए सागर वाटीका बस स्टैंड पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।
चल समारोह का नगर में कई संगठनों ने स्वागत सत्कार किया।
मुनिराज तीर्थ रत्न सागर जी ने बताया कि व्यक्ति आज के आधुनिक दौर में कैरेक्टर भूलकर अपना करियर बनाने में लगा है परंतु करियर से ज्यादा महत्वपूर्ण व्यक्ति का कैरेक्टर होता है और इसीलिए अपने चरित्र को उज्जवल बनाने जिन शासन की सेवा और मानव सेवा का प्रण लेकर सैलाना के नंदन देवर्धिरत्न सागर जी महाराज साहब ने आज से एक वर्ष पूर्व सैलाना नगर में संयम जीवन को धारण किया था | इस अवसर पर सैलाना के विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे | धर्मसभा की शुरुआत में मूर्तिपूजक जैन श्री संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता ने गुरुवरो के चरणों में वंदन करते हुए उपस्थित जन समुदाय का अभिनन्दन किया, धर्मसभा को असलम पठान और बुरहान लुकमानी ने भी संबोधित किया | संचालन सौरभ रांका ने किया |
0 Comments
Post a Comment