अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में न्यायालय में वकीलों ने की हड़ताल।




सैलाना- प्रांतीय अभिभाषक संघ के आव्हान पर उच्च न्यायालय द्वारा पारित विरोधाभासी निर्देश के संबंध में जिला अभिभाषक संघ के निर्देशानुसार सैलाना में अभिभाषकों ने अपने काम बन्द रख कर विरोध किया तथा न्यायालय के सामने अधिवक्ता संशोधन के विरोध में जोरदार नारे बाजी कर न्यायालय से सम्बधित कोई भी काम नहीं किया। न्यायालय में वकीलो की हड़ताल से जमानत, मुलजीम पेशी,चालान डायरी सहीत अन्य काम प्रभावित हुए। वकिलो के आगे पिछे क्लाईन्ट घुमते नजर आये।


इस अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट कांतिलाल राठौड, राजेंद्र जोशी, अरविंद मुरैरा, विनोद कटारिया, नवाब खान पठान, ओमप्रकाश रजक,निरंजन गुप्ता, हितेष शोकल, अन्नपूर्ण पुरोहित, निर्मित व्यास, सुशील परमार, छगन मईड़ा, राजेश निनामा सहित अन्य उपस्थित थे।