पुलिस ने जप्त की अवैध शराब घर के बरामदे में ढक कर रखी थी शराब।
सैलाना- रतलाम जिले के सरवन थाना अंतर्गत ग्राम कोठारिया में पुलिस ने शनिवार को एक घर में दबिश दी। घर के बरामदे से त्रिपाल से ढककर संग्रहित करकर रखी शराब पुलिस ने जब्त की है। शराब की कीमत एक लाख रुपये से अधिक की बताई गई है। शराब संग्रहित कर ब्लैक में बेचने वाला आरोपी संजू उर्फ संजय पिता कालू खराड़ी फरार है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
उक्त कार्रवाई सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के नेतृत्व में की गई हर । सैलाना अनुभिभाग में शनिवार से अवैध शराब को लेकर धरपकड़ शुरू की कार्रवाई शुरू हुई है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि सरवन पुलिस की टीम ने ग्राम कोठारिया में संजू उर्फ संजय पिता कालू खराड़ी के घर के बरामदे में त्रिपाल में बड़ी मात्रा में ढक कर रखी शराब की सूचना प्राप्त हुई थी। टीम गठित कर दबिश मारी गई। मौके से 26 पेटी बीयर केन, 4 पेटी प्लेन शराब सहित अंग्रेजी शराब की दो पेटी जब्त की। अवैध शराब की कीमत करीबन 1 लाख 6 हजार 800 रुपए आंकी गई है। एसडीओपी नीलम बघेल ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि क्षेत्र में चल रही अवैध रूप से डायरियों पर बिकने वाली शराब पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्र के प्रभारियों को अलर्ट किया है। क्षेत्र से अवैध शराब का कारोबार समाप्त करने के लिए लगातार दबिशें जारी रहेगी।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
सब इंस्पेक्टर जीएल भूरिया, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, विजय शेखावत, कांस्टेबल हिम्मत सिंह, पुष्कर, विजय मंडलोई, महिला आरक्षक तुलसी राठौर की भूमिका उक्त कार्रवाई में सराहनीय रही।
0 Comments
Post a Comment