सैलाना राठौड़ परिवार की दो बहनों की दीक्षा की तिथि तय।


सैलाना। राठौड़ परिवार की दो बहने एक साथ जैन दीक्षा स्वीकार कर

रही है। 19 अप्रैल को दोनों बहनों की दीक्षा अंगीकार करने की तिथि तय हुई हैं। शीतल राठौड़ ओर सपना राठौड़ दोनो ने जैन धर्म को समझा और समझने के बाद परिवार में दीक्षा लेने की बात की लम्बे समय से जैन धर्म का पालन करते हुए कई साधु साध्वी भगवन्तों की सेवा में रहकर जैन धर्म के मर्म को समझा और अपने घर पर जैन दीक्षा अंगीकार करने की बात की ओर घर वालों ने सहर्ष स्वीकृति दी दोनों बहनें श्री जुगलकिशेर राठौड़ की सुपुत्रियाँ हैं जिनके भाई संजय राठौड़ भी जैन धर्म को बहुत मानते है उनके बाद ही परिवार ने जाना शुरू किया और धर्म से जुड़ते गए और आज दोनो बहने संयम के पथ की ओर अग्रसर हैं। स्थानीय मूर्तिपूजक श्रीसंघ के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहता ने दोनों बहनों के इस निर्णय का स्वागत किया है संघ के वरिष्ठ श्री भुरामलजी तांतेड़ ने बताया है कि जैन धर्म की दीक्षा दोनो बहने ले रही हैं यह बड़े पूण्य के बाद होता है उनका कहना है कि जैन वैसे भी बनना पड़ता है अपने आचार विचार अपने आचरण से जैन बनना पड़ता है और दोनों बहनें जैन धर्म को अंगीकार करके इस संयम पथ पर आगे बढ़ रहीं है यह सैलाना श्रीसंघ के लिए बड़े गौरव की बात है सैलाना के इतिहास में यह पहला अवसर है जब दो सगी बहन एक साथ दीक्षा लेकर संयम की राह पर चल पड़ी है ओर गुरु भगवंत ने

उनकी तिथि भी तय कर दी है अप्रैल माह में शंखेश्वर पुरम में उनकी दीक्षा

होने जा रही है तिथि तय होते ही परिवार में हर्ष की लहर है।