उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसडीएम सैलाना श्री जैन को मंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र।

सैलाना।- 76 वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में  जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और अनुविभागीय दंडाधिकारी सैलाना मनीष कुमार जैन को कानून व्यवस्था एवं राजस्व विभाग संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मध्यप्रदेश शासन के उद्योग मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही जैन ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सैलाना विधानसभा में प्रदेश में सर्वाधिक मतदान कराकर पूरी विधानसभा को गौरवान्वित किया था। एसडीएम सैलाना को सम्मान मिलने से सैलानवासियों में खुशी का माहौल है। और उन्होंने हर्ष व्यक्त किया है।