राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर सैलाना राम मंदिर में विशाल भंडारे का  हुआ आयोजन।

राम मंदिर भंडारे पहुंचे 5 हजार श्रद्धालुओं ने कि भोजन प्रसादी।


सैलाना :- अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पहली वर्षगांठ होने पर नगर के  सैलाना नगर राम जानकी मंदिर मोती बंगला गोविंद कुंड पर महा आरती का आयोजन किया गया है साथ ही आरती के पश्चात नगर भोज का आयोजन भी रखा गया  जिसमे लगभग 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओ ने पहुंच कर भोजन प्रसादी का लाभ लिया भंडारे में लगभग सो से अधिक राम भक्त भोजन वितरण व्यवस्था में लगे हुए थे ।

आयोजन में सभी सामाजिक वर्ग के राम भक्त ने बढ़ चढ़कर अपने उपस्थिति प्रस्तुत करें राम मंदिर के भंडारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि लोगों ने खाने में उतना ही लिया जितना कि उन्हें जरूरत थी माइक के माध्यम से बार-बार यह अलाउंस किया जा रहा था कि उतना ही ले थाली में व्यर्थ न जाये नाली में लोगों ने उक्त लाइनों का अनुसरण किया और झूठा छोड़ने से परहेज किया।

भोजन प्रसादी के बाद में स्वयं भक्तों ने अपनी पत्तल दोने स्वयं उठाकर रखे। भंडारे में नन्हे मुन्ने बचे जय श्री राम के उद्घोष के साथ पहुंच रहे थे।