सैलाना नगर में एक प्लाट पर कब्जा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर, जेल भेजा। 

रतलाम जिले के सैलाना नगर मे एक निजी प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा करने,पैसों कि मांग करने व फरियादी को डराने व धमकाने वाले मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। सैलाना थाना प्रभारी अय्युब खान ने बताया कि बजाज खान रतलाम निवासी के सैलाना स्थित प्लाट पर सैलाना के ही गोविंद सिंह ने टापरी बनाकर कब्जा जमा लिया था। जब प्लांट मालिक ने उसे हटाने को कहा तो 50 लाख रुपए की मांग कर डाली। पुलिस ने पीड़ित की पुत्री नीलू चंडालिया की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। ओर सैलाना में उसका जुलूस भी निकाल दिया। बजाज खान रतलाम निवासी नीलू चंडालिया ने सैलाना पुलिस को बताया कि माता शशी देवी चंडालिया ने 3 अगस्त 1991 को रजिस्टर्ड विक्रय विलेख से श्री राजानंद जी गुरु नित्यानंद महाराज ग्राम धौसवास महात्मा गांधी मार्ग सैलाना का प्लांट का खरीदा था। तब से प्लांट पर हमारा कब्जा है। प्लांट पर बनी बाउंड्रीवाल को गोविंद पिता रामप्रताप सिंह निवासी सैलाना ने 17 फरवरी को तोड़ दी। तब से गोविंद प्लांट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। निर्माण के लिए नियुक्त ठेकेदार को भी काम नहीं करने देता है। साथ ही सैलाना थाना प्रभारी अय्युब खान ने बताया कि सैलाना कस्बे में ओर भी ऐसे कोई व्यक्ति हो जो अवैध रूप से वसूली कर रहे हो। या डराने व धमकाने का काम कर रहे हो। या परेशान कर रहे हो। तो जनता को तत्काल सैलाना थाने पर इस की सुचना देनी चाहिए। जिससे सैलाना थाने से पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।