थाना शिवगढ क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का शिवगढ पुलिस ने किया पर्दाफाश‌।


घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 20.01.2025 की रात्री 09.00 बजे से 21.01.2025 के प्रातः 08.00 बजे मध्य घटना स्थल राजापुरा माताजी से चिकनी रास्ता पुलिया के नीचे ग्राम राजापुरा माताजी में अज्ञात व्यक्ति की लाश पुलिया के नीचे पाईप में मिलने की सूचना पर लाश की पहचान कराई जाकर मृतक के पिता फरियादी प्रभु पिता सज्जन कटारा जाति भील उम्र 70 साल निवासी ग्राम देवीपाडा थाना बाजना जिला रतलाम की रिपोर्ट पर से थाना शिवगढ पर अपराध क्र.26/25 धारा 103 बी.एऩ.एस. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  




पुलिस कार्यवाही– उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन व श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय रतलाम ग्रामीण श्री किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु विशेष पृथक पृथक टीम गठित की गई , टीम के द्वारा मुल्जिम की लगातार पतारसी के अथक प्रयास कर मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही किरीया पिता तेलिया मावी जाति भील उम्र 32 साल निवासी ग्राम राजापुरा माताजी थाना शिवगढ़ व देवु पिता रावजी कटारा जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम राजापुरा माताजी थाना शिवगढ़ को अभिरक्षा में लिया जाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी किरिया मावी से घटना में प्रयुक्त आलाजरब एक लोहे की कुल्हाडी व मृतक का मोबाईल जप्त किया गया, तथा सहयोगी आरोपी देवु पिता रावजी कटारा जाति भील उम्र 20 साल निवासी राजापुरा माताजी थाना शिवगढ़  को भी गिरफ्तार किया गया ।    



जप्त मश्रुका –  आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाडी ,फरियादी का मोबाईल जप्त किया गया ।
        
गिरफ्तार आरोपी -
1. किरीया पिता तेलिया मावी जाति भील उम्र 32 साल निवासी ग्राम राजापुरा माताजी थाना शिवगढ़ जिला रतलाम (म.प्र.)
2. देवु पिता रावजी कटारा जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम राजापुरा माताजी थाना शिवगढ़ जिला रतलाम (म.प्र.)

सराहनीय भूमिका– उपरोक्त हत्या की घटना की में आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिवगढ निरी.अर्जुन सेमलिया ,निरी.अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक , उनि अमित शर्मा, उनि.आर.सी.खडिया,कार्य.सउनि शंकरसिंह शक्तावत ,सउनि नंदकिशोर राठौर, प्रआर.859 गबरू खडिया ,प्रआर.81 जितेन्द्रपालसिंह ,आर.1103 विजयपालसिंह सिसोदिया आर.670 मनीष खराडी, आर.98 नितेश, सै.252 राकेश पण्या, तथा सायबर सेल रतलाम से प्रआर मनमोहन शर्मा, प्रआर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आरक्षक विपुल भावसार की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई ।