गुरुवार को भंडारे के एक दिन पूर्व सैलाना में रामभक्तों ने निकाली प्रभात फेरी।

सैलाना- नगर में राम जानकी मंदिर मोती बंगला गोविंद कुंड पर महा आरती करके माहा भंडार रखा जाएगा यह माहा भंडारा अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 1 वर्ष पूर्ण होने पर 23 जनवरी 2025 को रखा गया जिसमें नगर के सभी सनातनी वहां पर उपस्थित होकर महा आरती महाप्रक्षादी का वितरण करेंगे।

सनातन धर्म का आस्था का सबसे बड़ा केंद्र राम रहे हैं और अयोध्या में 22 जनवरी 2024 में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी जिसमें देश-विदेश सभी सनातनी ने उत्साह और उमंग के साथ नगर के हर गांव सभी मंदिर की साफ सफाई कर विद्युत सज्जा और साफ सफाई महा आरती और प्रसादी का वितरण किया गया था उसी कड़ी में सैलाना नगर में भी राम जानकी मंदिर मोती बंगला पर नगर भोज रखा गया था और नगर के कर सेवकों का स्वागत भी किया गया था उसी क्षण को याद करते हुए 23 जनवरी 2025 को राम जानकी मंदिर मोती बंगला पर भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है।

वहीं जय बजरंगबली धर्मशाला दिलीप मार्ग द्वारा विशाल प्रभातफेरी भी निकाली गई।