सैलाना विधायक ने  एक बार फिर पकड़ी अवैध शराब की पेटीयां।


रतलाम- बाप पार्टी के प्रदेश के एक मात्र व रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडिया ने अपना लुक बदल लिया है। अपना लुक बदल कर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने फोटो सोशल मीडिया पर डाला है।


तो वहीं दुसरी ओर बदलते लुक के साथ ही विधायक ने एक बार फिर सरवन थाना क्षेत्र में अवैध शराब से भरकर जा रहे वाहन को रोक कर शराब की पेटियां पकड़ी है।

विधायक कमलेश्वर डोडिया ने बताया की इन दिनो ग्रामिण क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब व गांव-गांव में डायरिया बनाकर भेजी जा रही है। इसको लेकर के विधायक डोडियार गंभीर है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब को लेकर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ीखुर्द में सितला माता मंदिर के पास अवैद्य शराब से भरी गाड़ी रोक कर पुलिस को सूचना दी है। सुबह 10 बजे सरवन में शराब के ठेके से बुलेरो गाड़ी शराब से भरी हुई थी। विधायक की गाड़ी देख शराब से भरी गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को तेज गति से चलाना शुरू कर दिया था। विधायक ने गाड़ी का पीछा कर सरवन से करीब 2 किलोमीटर दूर गाड़ी को पकडा। और गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के पीछे वाली सीट पर अंग्रेजी, देसी व बियर की लगभग 7 पेटीयां अवैध शराब रखी हुई थी। विधायक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस का वाहन आने तक विधायक कमलेश्वर डोडियार गाड़ी के पास ही बेटे रहे।