नितेश राठौड़ अध्यक्ष
सैलाना।असेंबली आफॅ एपी जर्नलिस्ट के ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव स्थानीय विश्रामगृह मे हुए जिसमे नितेश राठौड़ को
सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। नितेश राठोड के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ सदस्य कैलाश परिहार ने रखा। जिसका समर्थन सूनिल परिहार ने किया। इस अवसर पर असेंबली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष राकेश सोनी, पुष्पेंद्र सिंह सोनगरा, लेवेन्द्र सिंह शेखावत, श्याम धाकड, कैलाश परिहार, सुनील परिहार, धर्मेंद्र मालवीय, क्रष्णकांत मालवीय, नितेश सोनी, अम्रत परिहार, योगेश तंवर,आनंद बैरागी, प्रितेश जैन ,जितेंद्र शर्मा,रवी गवली आदि उपस्थित थे।
सैलाना में पत्रकारों को कार्ड वितरित
सैलाना। असेंबली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष राकेश सोनी की उपस्थिति शनिवार को स्थानीय विश्रामगृह में असेंबली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट पत्रकारो के कार्ड वितरण किए । कार्ड वितरण करने के दौरान पुष्पेंद्र सिंह सोनगरा, लेवेन्द्र सिंह शेखावत,ब्लाक अध्यक्ष नितेश राठौड़,श्याम धाकड, कैलाश परिहार, सुनील परिहार, धर्मेंद्र मालवीय, क्रष्णकांत मालवीय, नितेश सोनी, अम्रत परिहार, योगेश तंवर,आनंद बैरागी, प्रितेश जैन ,जितेंद्र शर्मा,रवी गवली आदि उपस्थित थे।
0 Comments
Post a Comment