किसानों को किया जा रहा स्पाइस सीट ग्रेड का वितरण।
सैलाना नगर के कृषि विभाग कार्यलय में किसानों को हस्त चलित कृषी यंत्र स्पाइस सीट ग्रेड का वितरण किया जा रहा है।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वाय एस निनामा ने बताया कि शुक्रवार को कृषि विभाग कार्यालय पर किसान संतोष पिता दुराजी भाभर निवासी भगतपुरा खुर्द, दिनेश पिता प्रभु निवासी कांगसी को सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अन्तर्गत हस्त चलित कृषी यंत्र स्पायरल सीड ग्रेडर का 2500 रूपए का अनुदान पर वितरण किया गया। वितरण के दौरान किसानो से स्पायरल सीड ग्रेडर का 3980 रूपए की कृषक अंश लिया जा रहा है।
बतादें की सैलाना विकासखंड के अनुसूचित जनजाति कृषकों के लिए लगभग 180 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। एवं अनुसूचित जाति के लिए 15 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वितरण करने का कार्य 6 फरवरी से शुरू किया गया। जो की लगभग अभी तक 15 स्पायरल सीड ग्रेडर का किसानों को वितरण किया जा चुका है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वाय एस निनामा ने उक्त वर्ग के किसानों को इस योजना का लाभ लेने का आवाह्न भी किया है।
0 Comments
Post a Comment