संविधान की डॉक्यूमेंट्री दिखाकर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया बालिकाओं का सम्मान।
सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में संविधान के 75 वर्ष की गौरव गाथा विद्यार्थियों को दिखाई गई तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय की राज्य, संभाग, विश्वविद्यालय स्तर पर खेल, युवा उत्सव, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं व पिछली कक्षाओं में उच्च प्रतिशत प्राप्त बालिकाओं का सम्मान किया गया l
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर . पी पाटीदार ने अपने संबोधन में कहां की आज की बालिकाएं देश के प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। उन्होंने बालिकाओं से परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि आज की बालिकाएं कल की जवाबदारी महिलाएं होंगी और उन्हें अपनी समझदारी, सहनशीलता से परिवार का निर्वहन करना है और एक अच्छे समाज का निर्माण करना है । यह उनकी एक बड़ी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में प्राध्यापकों द्वारा नीलम आशर्मा, ओशिन ग्वाले. रानू डोडीयार, कृष्णा मीणा, मुस्कान आशर्मा, हीना मैईडा, तिक्षा आठे ,खुशी कुमावत, खुशी पाटीदार
सकीना भाभर, कलावती खराड़ी,लज़्ज़ा कटारा आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो आशा राजपुरोहित व आभार प्रो भूपेंद्र मंडलोई द्वारा माना गया । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सौरभ लाल, प्रोफेसर अनुभा कानड़े सहित महाविद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 Comments
Post a Comment