आगामी त्योहारों के मद्देनजर सैलाना में शांति समिति की बैठक संपन्न। अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश।
सैलाना (निप्र) आगामी प्रमुख त्योहारों श्रावण मास की कावड़ यात्रा एवं मोहर्रम पर्व के मद्देनजर गुरुवार शाम एसडीएम मनीष जैन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से यातायात की व्यवस्था को लेकर एसडीएम मनीष जैन व पुलिस महकमा मुखर दिखा। एसडीएम ने बैठक में सभी संबंधितो एवं व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाकर नगर के मुख्य मार्गो की यातायात व्यवस्था एवं बाहर फेले हुए अस्थाई अतिक्रमण को यातायात व्यवस्था में बड़ा बाधक बताते हुए सख्ती से निर्देश दिए कि शनिवार तक हर हाल में यह अतिक्रमण हट जाएं, अन्यथा प्रशासन की सख्त कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।
अन्य संबंधित तो को भी हिदायत दी-
यातायात व्यवस्था पर सख्ती से सुधार के निर्देश देने के साथ ही एसडीएम जैन एवं एसडीओपी ईडला मौर्य ने विद्युत वितरण कंपनी के जवाबदार अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि शहर में विद्युत व्यवस्था बाधित ना हो। बरसात के नाम पर बार-बार बिजली बंद ना की जाए त्योहारों पर आमजन को कोई परेशानी ना हो इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी अपनी जवाबदारी समझे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संतोष धामेशा को भी बैठक में बुलवाकर अधिकारियों ने स्टेट बैंक के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक से कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहकों को हिदायत दी जाएगी वे बीच बाजार में अपने वाहन ना खड़े करें व कहीं दूरी पर वाहन खड़ा कर पैदल हीं शाखा में आए। अधिकतर यातायात व्यवस्था स्टेट बैंक के सामने ही बिगड़ रही है।
ये थे उपस्थित- थाना प्रभारी अयूब खान, विद्युत वितरण कंपनी के अभियंता श्याम रायकवार,पीडब्ल्यूडी रमेश भूरिया, एसआई मनोज पाटीदार,जितेंद्र सिंह राठौड़, संजय मांडोत, रवि चंडालिया, इंद्रेश चंडालिया, अशफाक कुरैशी, इदरीश कुरेशी, युनुस भाई,सुरेंद्र सिंह चौहान, नाथुलाल राठौड़,जयप्रकाश,त्रिवेदी, सैफुद्दीन बौहरा,जानकीदास बैरागी, पंकज बैरागी, दिगेन्द्र बैरागी, आरक्षक मुकेश मेघवाल, पत्रकार विमल कटारिया, सुरेश मालवीय, कृष्णा राठौड़, नितेश राठौड़, कृष्णकांत मालवीय आदि उपस्थित थे।
0 Comments
Post a Comment